दिल्ली बॉर्डर पर किसान नेताओं का दावा, और ज्यादा तेज होगा आंदोलन

6/29/2021 7:08:23 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार): दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर किसान नेताओं ने दावा किया है कि किसान आंदोलन अब और ज्यादा तेज होगा। कारण कि देशभर की ट्रेड यूनियनों का समर्थन उन्हें मिलने जा रहा है। यहां टिकरी बॉर्डर पर मीडिया से रूबरू हुए किसान नेताओं ने कहा कि 2 जुलाई से 14 जुलाई तक दिल्ली मोर्चा पर ट्रेड यूनियनों का समर्थन हर हाल में किसान आंदोलन को मिलने की पूरी-पूरी उम्मीद है। 



किसान नेताओं ने यह भी कहा कि पंजाब की 32 जत्थेबंदियों की बैठक जल्द होगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसान आंदोलन स्थल पर 6 माह का राशन लेकर आए थे। उसमें से अभी भी काफी बचा हुआ है। किसान नेताओं के अनुसार अब धान की बुआई भी खत्म हो चुकी है। यही वजह है कि आंदोलन स्थल पर अब किसान दोबारा से वापस लौटने लगे हैं। 



उन्होंने दिल्ली मोर्चों पर अब किसानों की भीड़ बढ़ाने की तैयारी किए जाने की भी बात कही। किसान नेताओं के अनुसार मुश्किलों से निकलकर ही किसानों के संघर्ष की जीत होगी। लेकिन आंदोलन का समाधान निकालना अब सरकार के हाथ में ही है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

vinod kumar