लघु सचिवालय पहुंचने पर किसानों ने किया डिप्टी सीएम का विरोध, जमकर की नारेबाजी

6/12/2021 7:36:37 PM

सिरसा(सतनाम): प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के लघु सचिवालय में पहुंचने की सूचना पाकर किसान आज लघु सचिवालय में पहुंचे और काले झंडों के साथ किसान लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रहा।  किसान लघु सचिवालय के समक्ष नारेबाजी करते रहे। जीएसटी बैठक के बाद जब उप मुख्यमंत्री वापिस रवाना हुए , किसानों ने काले झंडे दिखा कर रोष प्रदर्शन किया। 

किसान नेता मैक्स साहुवाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला की नानी का देहांत हुआ है, इसके चलते हमने दुष्यंत चौटाला का विरोध न करने का निर्णय लिया था लेकिन जिस प्रकार आज वे मीटिंग ले रहे है, इसलिए हम विरोध जताने पहुंच है। आगे भी इसी प्रकार विरोध जाहिर करते रहेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha