दिवाली मिलन समारोह में पहुंचे राज्यसभा सांसद का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे

11/4/2021 5:46:50 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): महम कस्बे की श्रीकृष्ण गौशाला में दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान सांसद रामचन्द्र जांगड़ा ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल से 21 लाख रूपये की घोषणा की। 

वहीं किसानों ने सांसद रामचन्द्र जांगड़ा का काले झंडे दिखाकर विरोध किया और 'जांगड़ा वापस जाओ' के नारे लगाए। किसान बैरिकेड तोड़कर गौशाला के मुख्य द्वार तक पहुंच गए और गौशाला के दोनों गेटों पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर किसान नेताओं से बातचीत कर रामचन्द्र जांगड़ा को बाहर निकाला। 

गौशाला प्रधान ने किसानों से माफी मांगी, जिसके बाद ही रामचन्द्र जांगड़ा को बाहर निकलने दिया। रामचन्द्र जांगड़ा ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। उनके साथ शमशेर खरकड़ा भी मौजूद रहे।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam