दिन भर रहा किसानों का विरोध, शाम को विधायक ने गुपचुप तरीके से किया शिलान्यास

3/4/2021 7:15:50 PM

नरवाना (गुलशन चावला): कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने गांवों-गांवों में सत्ताधारी नेताओं का बहिष्कार करने का ऐलान किया हुआ है, जिसके चलते आज जींद के नरवाना में भी एक शिलान्यास के कार्यक्रम में विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को विरोध का सामना करना पड़ा। यहां कार्यक्रम के दौरान कृषि कानूनों के विरोध के चलते किसानों ने डेरा जमा लिया, जिसके चलते शिलान्यास तय समय पर न होकर बल्कि देर शाम गुपचुप तरीके से करना पड़ा।



हालांकि, विधायक ने रामनिवास सुरजाखेड़ा ने नरवाना के भाणा ब्राह्मणा गांव की 70 वर्षों पुरानी मांग पूरी की है। नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने आज शाम भाणा ब्राह्मणा गांव में ब्राह्मणों की धर्मशाला का शिलान्यास किया व  31 लाख रूप की ग्रांट देने की घोषणा करते हुए कहा कि मार्च माह में ही राशि दे दी जाएगी। बता दें कि यहां 70 वर्षों से गांव में ब्राह्मणों की कोई धर्मशाला नहीं थी, गाँव के लोगों ने मांग पूरी होने पर विधायक को परशुराम की तस्वीर देकर सम्मानित किया।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Shivam