किसानों ने नेताओं की गांव में एंट्री न करने को लेकर लगाए बैनर, नारेबाजी कर जताया विरोध

10/11/2020 10:14:54 AM

टोहाना (सुशील सिंगला) :  तीन काले कानूनों के विरोध में किसान सिरसा में प्रदर्शन कर रहे है लेकिन विधायक व नेताओं द्वारा उनका समर्थन न करने के चलते किसानों में नेताओ के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। जाखल के गांव चांदपुरा के किसानों ने भाजपा-जजपा के नेताओं की गांव में एंट्री बैन करने का बैनर लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान किसानोंं ने विधायक देवेंद्र सिंह बबली को इस्तीफा देकर समर्थन देने व निशान सिंह को दुष्यंत चौटाला पर दबाव बनाकर इस्तीफा दिलवाने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो नेता किसानों का साथ देगा उसे ही गांव में आने दिया जाएगा अन्यथा किसी नेता को गांव में आने की जरूरत नहीं है। किसान ने कहा कि टोहाना में तीन बडे नेता है लेकिन कोई भी किसानों के समर्थन में नहीं आया है। उन्होंने कहा कि विधायक देवेंद्र सिंह बबली को किसानों के समर्थन में इस्तीफा देकर आना चाहिए नही तो उन्हे गांव में नही आने दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह को डिप्टी सीएम पर दबाव बनाकर इस्तीफा दिलवाना चाहिए।
 

Manisha rana