तोमर के आंदोलन खत्म करने वाले बयान पर बोले किसान, लॉलीपॉप दे रहे कृषि मंत्री

7/9/2021 11:04:36 AM

बहादुरगढ़  (प्रवीण धनखड़): केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के आंदोलन खत्म करने वाले बयान पर टीकरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून खत्म नहीं होते तब तक किसान आंदोलन खत्म नही होगा। उनका कहना है कि कृषि मंत्री किसानों को लॉलीपॉप दे रहे हैं। जब प्राइवेट मंडी आएंगी तो अपने आप ही सरकारी मंडियां खत्म हो जाएंगी। बातचीत के रास्ते किसानों ने नहीं सरकार ने बंद कर रखे हैं। 

किसानों का कहना है बातचीत के रस्ते खोलन के लिए तो किसानों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भी पत्र लिखे हैं, लेकिन सरकार ने फरवरी के बाद से किसानों से कोई बातचीत नहीं कि है। किसानों का कहना है कि किसान टेबल टॉक से कभी पीछे नहीं हटेंगे।   जब तक तीनों कृषि कानून खत्म नहीं होते,  एमएसपी पर नया कानून नहीं मिलता और प्रदूषण कानून नहीं होता खत्म होता जब तक राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन जारी रहेगा। किसानों ने बिजली बिल 2020 खत्म करने की मांग की है। इतना ही नही किसानों का कहना है कि जैसे-जैसे लोकसभा का मानसून सत्र पास आएगा वैसे वैसे देखो नेता क्या- क्या बोलते हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha