किसानों ने पीएम मोदी को भेजा खुला पत्र, MSP सहित 6 मांगों की सूची सौंपी

11/22/2021 12:13:48 PM

डेस्क : तीन कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने का ऐलान भले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिया हो लेकिन दिल्ली की सीमाओं पर बैठे किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। इसी बीच किसानों के संगठन संयुक्‍त किसान एकता मोर्चा ने पीएम मोदी के नाम एक खुला पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने MSP सहित छ बड़ी मांगें की है। पीएम मोदी को लिखे पत्र में संयुक्त किसान मोर्चा ने इस पत्र में एमएसपी की गारंटी के लिए केंद्रीय कानून सहित किसान आंदोलन की लंबित मांगों को उठाया है। 

 


बता दें कि कल किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने बताया कि आंदोलन जारी रहेगा और अगली बैठक 27 नवंबर को होगी। इसके साथ पहले से तय किए गए प्रोग्राम वैसे ही जारी रहेंगे। किसानों ने बताया कि 29 नंवबर को टिकरी बॉर्डर से 500 किसानों का जत्था संसद कूच के लिए रवाना किया जाएगा।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)




 

 

 

Content Writer

Manisha rana