बसताड़ा टोल प्लाजा से दिल्ली कूच के लिए निकला किसानों का काफिला, चढूनी कर रहे नेतृत्व

5/23/2021 1:08:09 PM

करनाल(विकास):  किसानों का काफिला दिल्ली की तरफ आज बसताड़ा टोल प्लाजा से निकला। ये काफिला गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में आगे बढ़ा। इस मौके गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि करनाल से भारी संख्या में किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं ताकि दिल्ली में किसान आंदोलन में अलग अलग ज़िलों की हाजिरी बनी रहे। कोरोना किसान नहीं सरकार फैला रही है। सरकार अपने निक्कमे पन को छुपाने के लिए किसानों पर आरोप लगा रही है। 

सरकार के पास ना एम्बुलेंस की सेवा है, ना बेड की , ना हॉस्पिटल की, अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए किसानों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। अगर ऐसा है तो सरकार क्यों कार्यक्रम कर रही है क्यों भीड़ कर रही है , हमारी तो मजबूरी है , सरकार की क्या मजबूरी है। ये काफिला करनाल से इसलिए निकला है ताकि सिंघु बॉर्डर पर हाज़िरी बनी रहे , सरकार को ऐसा ना लगे कि आंदोलन ठंडा पड़ गया है।

सभी किसान वहां लगातार पहुंच रहे हैं। वहीं किसान संयुक्त मोर्चा की तरफ से सरकार को खत लिखा गया है कि किसान भी सरकार से बातचीत करने के लिए तैयार है, जब सरकार तैयार हैं तो हम भी तैयार हैं पर बातचीत तो की जाए। ये खत सरकार को इसलिए लिखा गया है ताकि जनता को ये ना लगे कि किसान ज़िद्द पर हैं, हम भी बातचीत के लिए तैयार हैं। |

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Isha