करोड़ों रुपए मुआवजा की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसान, कोई भी अधिकारी नहीं ले रहा सुध

2/20/2023 3:59:16 PM

सिरसा(सतनाम): लघु सचिवालय के बाहर पिछले 36 दिनों से 194 करोड़ बकाया मुआवजे की मांग को लेकर किसान धरने पर बैठे हैं। वहीं आज उनके धरने को देखते हुए सचिवालय के दोनों गेट को बंद कर दिया गया, जिससे आवागमन काफी बाधित रहा। किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए कोई भी अधिकारी उनके बीच नहीं पहुंच रहा है।

वहीं किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा 2020 की खराब हुई थी। जिसका बकाया मुआवजा अभी तक उन्हें नहीं मिला है। इसे लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल से मुलाकात भी की गई थी। इस दौरान उन्होंने 2 दिन का टाइम दिया, लेकिन आज 2 सप्ताह हो गया है। उनके तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma