सिंचाई के पानी को लेकर विभाग के बाहर धरने पर बैठे किसान

5/24/2018 2:51:21 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): सिरसा जिला के कई गावों के किसान सिंचाई के लिए घग्गर नदी के फल्लड़ी पानी की मांग को लेकर एक बार फिर से विभाग के बाहर धरने पर बैठ गए। धरने की अगुवाई कर रहे सिरसा से बीजेपी नेत्री सुनीता सेतिया के बेटे गोकुल सेतिया ने पानी के मामले में अपनी ही सरकार पर किसानो की अनदेखी करने का  आरोप लगाया।

इस मौके पर किसानो ने पानी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी भी की। गौरतलब है कि धिंगतानिया, नटार, खाजाखेड़ा, राम नागरिया, रंगड़ी सहित लगभग 9 से 10 गांव घग्घर नदी से सिंचाई के पानी की मांग कर रहे है।

युवा गोकुल सेतिया का कहना है कि इन गावों में ग्राउंड लेवल का पानी काफी नीचे है और कड़वा है जिसके कारण वहां फसल नहीं हो रही। गोकुल ने कहा कि जबतक किसानो की मांग पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा।

वही इस मामले में सिंचाई विभाग के SE राजेश कुमार का कहना है कि सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी ने सर्वे कर लिया है। फिजिबिल्टी की रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई  है और जैसे ही मंजूरी मिलेगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

Rakhi Yadav