सचिवालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों ने की बैठक, टिकैत बोले- करनाल में भी लगेगा एक मोर्चा

9/7/2021 8:14:02 PM

करनाल (केसी आर्या): करनाल में किसानों ने महापंचायत के बाद अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय के बाहर ही धरना शुरू कर दिया है। इस दौरान किसान संगठनों के कई नेता हजारों किसानों के साथ मौजूद रहे। सचिवालय के गेट के बाहर धरने पर बैठे किसान नेताओं ने आगे की रणनीति को लेकर एक बैठक की है। इस बैठक में राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी समेत अन्य कई नेता शामिल हुए।



बैठक के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि अपने हक के लिए करनाल में भी एक मोर्चा लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हम अपने कपड़े और खाने का समान मिनी सचिवालय करनाल पर ही मंगा रहे हैं, आराम से बात करेंगे, जब तक न्याय नहीं तब तक रुकेंगे नहीं।'
 

टिकैत ने बताया कि उन्होंने बातचीत में यह कहा कि उस अधिकारी को संस्पेंड किया जाए जिसने जिसने किसानों के सर फोडऩे के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम को सस्पेंड कर जांच की जाए और हम यहां टेंट मंगवा कर बैठते हैं। बता दें कि किसानों की तरफ से जिला सचिवालय के बाहर का घेराव किया गया है और हजारों किसान सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

Content Writer

Shivam