मोहड़ा में किसान इकट्ठा होना हुए शुरु, बोले- रोका तो हाईवे कर देंगे बंद

11/25/2020 12:49:24 PM

अंबाला (अमन कपूर): कृषि कानूनों के विरोध में किसान अंबाला के मोहड़ा में इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। जिसे देखते हुए पुलिस भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। किसानों का कहना है कि यदि उन्हें रोका गया तो वह हाईवे बंद कर देंगे। वहीं एसपी अंबाला का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी।



कृषि कानूनों के विरोध को लेकर किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अंबाला पुलिस पूरी तरह सतर्क है। मोहड़ा की अनाज मंडी के बाहर पुलिस ने पूरी तरह सड़क पर बैरिकेट्स लगा दिए हैं और एक्स्ट्रा फोर्स का भी बंदोबस्त किया हुआ है। खुद अंबाला के एसपी राजेश कालिया मौके पर मौजूद हैं। 



मोहड़ा मंडी के बाहर किसान भी इकट्ठा होना शुरू हो गए हैं। उनका कहना है कि वह दिल्ली कूच को पूरी तरह तैयार हैं, अगर पुलिस प्रशासन ने थोड़ी भी जोर जबरदस्ती करी तो वह हाईवे पर जाम लगा देंगे। उधर, पुलिस अध्यक्ष अंबाला राजेश कालिया ने बताया कि पुलिस पूरी तरह यहां पर मुस्तैद है और अगर किसी ने भी लॉ ऑर्डर से छेड़खानी करी तो हम सख्त सख्त कदम उठाएंगे।

vinod kumar