शंभू बॉर्डर पर अब भी डटे किसान, इंटरनेट न होने से जनता परेशान; रेल व बस सेवा पर भी पड़ा असर

2/19/2024 4:07:10 PM

अंबाला (अमन कपूर) : शम्भू बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार डटे हुए हैं। कई दौर की वार्ता के बाद भी अभी तक कोई हल नजर नहीं आ रहा। इंटरनेट की सुविधा भी अभी तक बंद है और जिससे जनता भी परेशान दिख रही है। उनका कहना है कि अब बच्चों की परीक्षा भी नजदीक है। इंटरनेट न होने से काफी परेशान हो रही है। बसों को लेकर भी हमें रिस्क उठाना पड़‌ रहा है क्योंकि जिस प्रकार से बसें भर कर चल रही है। यह कहीं न कहीं असुरक्षित नजर आ रही है। दूसरी तरफ देखा जाए तो ट्रेनें भी कई रद्द कर दी है। 

आम जनता का कहना है कि जल्द से जल्द इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि हम अपना काम आसानी से कर सकें और दूसरी तरफ देखा जाए तो रास्तों को भी डायवर्ट किया गया है। जिससे काम काज पर जाने वाले लोगों को लंबा सफर तय करके जाना पड़ रहा है। जिससे वह देरी से अपने काम पर पहुंच रहे हैं। सरकार से लोग अपील कर रहे हैं कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों को सुन‌ लिया जाए और इंटरनेट सुविधा प्रदान की जाए।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana