किसानों ने मरीजों व लोगों को बांटा फ्री दूध, कल डीसी को सौपेंगे ज्ञापन

6/7/2018 1:56:10 PM

नारायनगढ़(चंदेश चोपड़ा): स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने अौर कर्ज माफी की मांग को लेकर देशभर का किसान पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं जो अागामी 10 जून तक चलेगी।  जिसके चलते किसानों ने दूध व सब्जियां फेंकने की बजाए सिविल अस्पताल के मरीजों को फ्री में बांट दी। हालाकि इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया। उनका कहना है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाए।  

भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान ने बताया कि सब्जी व दूध सड़कों पर गिराने की बजाए पहले सब्जियां लोगों में बांटी और उसके बाद सिविल अस्पताल जाकर मरीजों को फ्री में दूध बांटा। वहीं उनका कहना है कि कल अपनी मांगो का ज्ञापन डीसी अम्बाला को सौंपेंगे। 
 

Deepak Paul