खाद की किल्लत पर बोले किसान- जहां 1 कट्टे की जरूरत है वहाँ आधे से चलाया जा रहा काम

11/15/2021 9:34:06 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा में डीएपी खाद की किल्लत के बाद अब किसानों को थोड़ी राहत मिली है। सिरसा में सरकारी सोसाइटी में डीएपी खाद वितरित की जा रही है। वहीं किसानों का कहना है कि जितनी डीएपी की जरूरत है, उतनी डीएपी उन्हें नहीं मिल रही, केवल एक आधार कार्ड पर 5 कट्टे ही दिए जा रहे हैं। वहीं डीएपी खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन देखने को मिली है।

डीएपी खाद लेने पहुंचे किसान रंजीत सिंह का कहना है कि उन्हें 45 डीएपी की जरूरत है। यहां एक किसान को 5 कट्टे दिए जा रहे हैं। रंजीत सिंह ने कहा कि डीएपी नहीं मिलने से किसानों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा है। डीएपी के लिए लंबी लाइन लगी हुई है।

वहीं राम सिंह का कहना है कि किसान सुबह से बैठे हैं लेकिन जितनी जरूरत है, उतनी खाद नहीं मिल रही। आधे किसानों को आज डीएपी नहीं मिलेगी, जिनको मिलनी है उन्हें किसी को 5 तो किसी को 4 कट्टे मिल रहे हैं। डीएपी की कमी के चलते वे एक एकड़ में जहां 1 कट्टे की जरूरत है वहाँ आधे कट्टे से काम चलाया जा रहा है। किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Shivam