Rohtak: किसानों ने 53 हजार एकड़ में रबी फसल के नुकसान का डेटा किया अपलोड, सरकार से मुआवजे की उम्मीद

3/24/2024 11:55:34 AM

रोहतकः जिले के 143 गांवों के कुल 11,354 किसानों ने हाल ही में बारिश और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि के कारण 53,436 एकड़ भूमि में रबी फसल के नुकसान की सूचना दी है। उन्होंने मुआवजे का दावा करने के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर नुकसान दर्ज किया है। इन किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) में नामांकित नहीं किया गया था, लेकिन राज्य सरकार उन्हें गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा प्रदान करेगी।

रद्द सूत्रों के अनुसार, रोहतक ब्लॉक में 4,584 किसानों ने 19,873 एकड़, सांपला में 3,564 (14,218 एकड़), कलानौर में 3,187 (18,512 एकड़), महम में 104 (683 एकड़) और लाखन माजरा (149 एकड़) में 30 किसानों की फसल का नुकसान दर्ज किया है। . इस दौरान आसन गांव में 503, बखेता में 350, बालंद में 257, भालौट में 550, हुमायूंपुर में 374, कंसाला में 620, करौंथा में 193, मायना में 295, पहरावर में 337, सिमली में 159 और 181 किसानों ने नुकसान का डाटा अपलोड किया।

इसी प्रकार सांपला खंड में बलियाणा में 508, चुलियाणा में 134, अटेल में 128, भैंसरू खुर्द में 117, गिज्जी में 102, हसनगढ़ में 312, कारौर में 127, खरावर में 197, खेड़ी साध में 162 किसानों ने फसल के नुकसान की सूचना दी है। कश्रेहटी में 241, नौनंद में 318, पाकसमा में 703 और समचाना गांव में 469 लोग हैं। उप निदेशक (कृषि) करम प्रकाश ने कहा कि पीएमएफबीवाई के तहत बीमित किसानों को बीमा कंपनी द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।  
 

Content Writer

Isha