अनश्न पर अन्नदाता, मांगे पूरी ना होने तक प्रदर्शन जारी रखने चेतावनी

4/4/2022 7:27:19 PM

जींद(अनिल): एक बार फिर से किसान आर-पार की लड़ाई के मुड़ में लग रहे हैं। अपनी मांगों को लेकर जींद में किसानों का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा। दरअसल, जलभराव से खराब हुई खरीफ फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर खटकड़ टोल पर किसानों ने धरना जारी है। वहीं इस धरने के साथ ही दो किसान अनश्न पर भी हैं। प्रदर्शनकारी किसानों ने सरकार को चुनौती देते हुए खटकड़ टोल प्लाजा को भी वाहनों के लिए फ्री करवाया हुआ है।

सोमवार को उचाना के तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत की। जय सिंह  तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि मुआवजा राशि पहुंच चुकी है। एक दो दिन में उचाना व अलेवा के सभी प्रभावित किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा। हालांकि, किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक उनके खातों में पैसे नहीं आते तब तक टोल फ्री रखा जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai