खेत में काम कर रहे थे किसान, तभी दिखा 7 फीट का अजगर, ऐसे किया गया बचाव (देखें वीडियो)

10/8/2020 7:33:09 PM

यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय): यमुनानगर के फैजपुर गांव के खेतों से आज एक लगभग 7 फीट लंबा अजगर निकल आया, जिसे देख खेत में काम कर रहे लोगों के हाथ पांव फूल गए। बताया जा रहा है कि खेत में काम कर रहे लोगों की नजर पास की झाडिय़ों में छुपे अजगर पर पड़ी तो वे सन्न रह गए और इसकी सूचना वाइल्डलाइफ विभाग को दी। विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू कर उसे कलेसर जंगल में छोड़ दिया।

देखें वीडियो-

बता दें कि यह इलाका कलेसर नेशनल पार्क से सटे होने के कारण अक्सर यहां के आसपास के गांव में जंगली जानवर निकलते रहते हैं। पहले भी फैजपुर और साथ लगते गांव में कई बार अजगर निकल चुका है और कई बार तो अजगर ने वहां लोगों की बकरियों को भी अपना निशाना बनाया है। आज भी फैजपुर के खेतों में दोबारा से अजगर दिखा जिसकी सूचना गांव वालों ने वाइल्डलाइफ विभाग को दी।वाइल्डलाइफ विभाग की टीम ने समय पर पहुंच कर इस अजगर का रेस्क्यू किया और इसे कलेसर जंगल में छोड़ दिया।

 

Shivam