बीमा न करवाने वाले किसानों को भी मिलेगा बर्बाद फसलों का मुआवजा: कृषि मंत्री

3/6/2020 8:05:51 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि किसानों को ओलावृष्टी या बारिश से चिंता करने की जरूरत नहीं। हर एक किसान को होने वाले एक-एक पैसा के नुकसान की भरपाई सरकार करेगी, फिर चाहे उसने फसल का बीमा करवाया हो या नहीं।

बता दें कि पिछले दो दिनों से रूक रूक कर बारिश व कहीं कहीं भंयकर ओलावृष्टी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस समय जब किसानों की गेहूं, सरसों व चने की फसलें पक्क कर तैयार हो रही हैं। ऐसे में हर रोज मौसम के बदलते मिजाज से किसान परेशान हो रहे हैं।

वहीं प्रभावित किसानों का कहना है कि उनकी पकी फसलें बारिश व ओलावृष्टि से बर्बाद हो रही हैं। किसानों से सरकार से गिरदावरी करवाकर नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की है। इस बारे में कृषि मंत्री जेपी दलाल से बात की तो उन्होने किसानों को भरोसा दिलाया कि बारिश व ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान से किसानों को डरने की जरूरत नहीं।

दलाल ने कहा कि नुकसान की भरपाई के लिए सरकार बीमा करवाने वाले व ना करवाने वाले सभी किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने खुद माना कि बहुत से गांवों में खुद जाकर ओलावृष्टि का नुकसान देखा है।

Shivam