सरकार बनते ही पहली कलम से किसानों का कर्जा होगा माफ : अभय चौटाला

2/18/2019 10:09:35 AM

चरखी दादरी(पंकेस): इनैलो पार्टी कार्यालय में प्रतिपक्ष नेता अभय सिंह चौटाला जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं मीटिंग में शिरकत की। उन्होंने भाजपा एवं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा वर्तमान सरकार के शासन ने पिछले साढ़े 4 साल में किसानों, कमेरों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों सहित प्रत्येक वर्ग के शोषण के सिवा कुछ नहीं किया है। आज देश में जवानों की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। हर रोज किसी न किसी घटना में कहीं न कही जवान शहीद हो रहे हैं। कांग्रेस ने 10 साल शासन में रहते हुए कभी भी किसानों की सुध नहीं ली और वे आज किसानों के हितैषी बन रहे हैं। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इनैलो की सरकार बनते ही पहली कलम से किसानों का कर्जा माफ करेंगे, युवाओं को रोजगार देंगे, गरीब परिवार की बहन बेटियों की शादी में 5 लाख अनुदान राहत देंगे, बुजुर्गों को 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पैंशन देंगे, बेरोजगार युवाओं को 15 हजार भत्ता दिया जाएगा,खेतों के बिजली बिल पूरी तरह से माफ व घरों के आधे किए जाएंगे।

Deepak Paul