26 नवम्बर को सभी बोर्डरों पर भारी संख्या में एकत्रित होंगे किसान, आंदोलन की मनाएंगे बरसी

11/20/2021 1:42:59 PM

बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार धनखड़): तीनों कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद आज सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के किसान संगठनों की बैठक होगी। इस दौरान पंजाब की 32 जत्थेबंदियां कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान पर विचार करेंगी। इसके साथ ही अपनी दूसरी मांगों पर भी मंथन करेंगी। इसके अलावा कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक भी होगी।

टीकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल भारतीय किसान यूनियन एकता डकोंदा के प्रधान बूटा सिंह ने कहा कि अभी किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा। संयुक्त किसान मोर्चा की कई और भी मांगें हैं। किसान एमएसपी पर बनने वाली कमेटी का टाइम बाउंड करवाना चाहते हैं। इसके साथ ही किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेने की भी किसान संगठनों की मांग है।

इसके साथ ही किसान आंदोलन में अपनी जान गंवाने वाले किसान परिवारों को मुआवजा और सिंघु बॉर्डर को यादगार स्थल बनाने की मांग सरकार से की जाएगी। इसके अलावा 26 नवम्बर को सभी बोर्डर पर भारी संख्या में किसान एकत्रित होंगे और किसान आंदोलन की बरसी मनाएंगे। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha