Exemption From Toll: हरियाणा के इस जिले में किसानों को टोल से छूट मिलेगी

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 04:14 PM (IST)

हिसार: किसान संघर्ष समिति व टोल प्लाजा के अधिकारियों की बैठक शनिवार को बाडोपट्टी टोल पर हुई। बैठक में बाडो पट्टी, चौधरीवास, मय्यड़ टोल प्लाजा किसान संघर्ष समिति के सदस्य व तीनों टोल के मैनेजर मिवरुती रावत, मंगेश देश पांडे, दलीपसिंह, कंपनी के जनरल मैनेजर गंगाधर और सिक्योरिटी इंचार्ज अमित नैन मौजूद रहे। 

बैठक में टोल प्लाजा के अधिकारियों ने किसानों की सभी मांगों को मान लिया। अब कार्ड, झंडा व बैज वाली गाड़ी का कोई टोल टैक्स नहीं लगेगा। कार्ड, झंडा व बैज वाली गाड़ी का टोल कर्मी कोई वेरिफिकेशन नहीं करेंगे। रात के समय किसी से बात करवाने के लिए बाध्य नहीं करेंगे। अगर गाड़ी में महिला एवं फैमिली सदस्य साथ बैठे हैं तो टोल कर्मी अमर्यादित व्यवहार नहीं करेंगे।
 
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक ईश्वर वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सरदानंद राजली ने किया। किसानों ने भी आश्वस्त किया कि कोई भी गलत कार्ड इस्तेमाल करेगा तो हम उसके लिए जिम्मेदार नहीं है। गाड़ी पर झंडा, कार्ड व बैज इत्यादि में से कोई भी दो आईडी है तो किसानों की गाड़ी किसी भी सूरत में नहीं रोकी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static