खुशखबरी! किसानों को कृषि विभाग से अनुदान में मिलेगा मूंग और ढैंचे का बीज, ये प्रक्रिया करनी होगी फॉलो

4/1/2024 5:18:29 PM

जींद(अमनदीप पिलानिया): जिले के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों के शानदार पहल की गई है। जींद के किसानों को विभाग ने मूंग एवं ढैंचे का बीज अनुदान में देने का फैसला लिया है। 

जानकारी देते हुए  उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा किसानों को अनुदान पर मूंग व ढैंचा का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल www.Haryana.Gov.in पर या सीएचसी के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

उपायुक्त ने बताया कि केवल पंजीकृत किसानों को ही अनुदान पर बीज  दिया जाएगा। विभाग द्वारा जिले के किसानों के लिए मूंग का बीज 700 क्विंटल 75 प्रतिशत अनुदान पर तथा ढैंचा बीज 5400 क्विंटल 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण 15 अप्रैल तक करवा सकते हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal