आज एसपी ऑफिस का घेराव करेंगे किसान, बुलाई गई RAF,  ITB, IRB और हरियाणा पुलिस की कंपनियां

7/17/2021 11:04:27 AM

सिरसा (सतनाम): पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 5 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर आज किसानों ने सिरसा एसपी ऑफिस  का घेराव करने का एलान किया हुआ है। इसे लेकर सिरसा पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एसपी कार्यालय की पूरी तरह से पुलिस आज घेराबंदी करेगी । इसके साथ ही किसी भी प्रदर्शनकारी किसान को एसपी ऑफिस के नजदीक नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए RAF , ITBP , IRB और हरियाणा पुलिस की कंपनियां बुलाई गई है। 

सिरसा के एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए एसपी ऑफिस के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। उन्होंने कहा कि एसपी ऑफिस के पास बेरीकेट्स लगाए गए है। सिरसा में आर ए एफ,आई टी बी पी,आई आर बी की कंपनियां,हरियाणा पुलिस की कंपनियां बुलाई गई है। ड्रोन कैमरों से नज़र रखी जाएगी। सी सी टी वी कैमरे लगाए जाएंगे। किसी को कानून व्यवस्था बिगाड़ने नही दी जाएगी। रिहायशी इलाकों में पुलिस की तैनाती की जाएगी। हिसार रेंज से डी एस पी,इंस्पेक्टर भी बुलाये गए है।


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha