15 अगस्त को हरियाणा में किसानों की होगी जोरदार ट्रैक्टर परेड
punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 05:05 PM (IST)

जींद (अनिल कुमार): कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने स्वतंत्रता दिवस पर पूरे हरियाणा में जोरदार ट्रैक्टर परेड करने का ऐलान किया है। परेड में परेड में जैली, गंडासा, हुक्का, बेल गाड़ी, जेसीबी व खेती में प्रयोग होने वाले कृषि यंत्रों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इसको लेकर किसान परेड की रिहर्सल व तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। जींद में आज इसी कड़ी में किसानों ने दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ परेड रिहर्सल किया है।
रिहर्सल में शामिल में महिला किसानों का कहना है कि आज तो एक ट्रेलर है, किसानों की शक्ति का जोरदार प्रदर्शन 15 अगस्त को किया जाएगा। साथ में किसानों का यह भी कहना है 26 जनवरी को सरकार ने जो अड़चन डाली थी, अब 15 अगस्त को सरकार वह अड़चन नहीं डाल पाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)