किसानों को बीज खरीद के लिए करवाना होगा वेरिफिकेशन, गांव के इन मौजूद व्यक्तियों से होगा सत्यापन

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 09:26 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा बीज विकास निगम (HSDC) द्वारा तैयार उपचारित बीजों की बिक्री प्रदेशभर में शुरू हो गई है। किसानों को सब्सिडी दरों पर गेहूं, चना और सरसों के बीज 80 निर्धारित क्रय केंद्रों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। निगम ने स्पष्ट किया है कि बीज प्राप्त करने के लिए किसानों को सरपंच या नंबरदार से सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा।

निगम अधिकारियों के अनुसार, इस सीजन में 2.70 लाख क्विंटल गेहूं बीज तैयार किया गया है, जिसमें से अब तक 60 हजार क्विंटल की बिक्री हो चुकी है। गेहूं का बीज 40 किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1200 रूपये प्रति बोरी है, जिसमें 430 रूपये की सब्सिडी शामिल है।

वहीं, चना बीज की 2,200 क्विंटल मात्रा तैयार की गई है, जिसमें से 320 क्विंटल पहले ही बिक चुका है। चना 16 किलो के बैग में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 960 रूपये सब्सिडी सहित रखी गई है। सरसों बीज 2 किलो की पैकिंग में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 250 रूपये प्रति पैक है। निगम अब तक 1,983 क्विंटल सरसों बीज तैयार कर चुका है, जिसमें से 700 क्विंटल बेचा जा चुका है।

ये कागजात होंगे जरूरी

बीज खरीदते समय किसानों को आधार कार्ड साथ लाना होगा। सत्यापन के लिए सरपंच या नंबरदार की हस्ताक्षरित फोटो कॉपी आवश्यक होगी। साथ ही, कर्मचारी चाहें तो ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर किसान का पंजीकरण भी जांच सकते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static