ऐलान: लाठीचार्ज के विरोध में 20 सितंबर को देशभर में नेशनल हाइवे जाम करेंगे किसान

9/14/2020 4:28:23 PM

सिरसा (सतनाम सिंह): पीपली में हुई रैली के दौरान किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध और केंद्र सरकार द्वारा किसान अध्यादेशों को रद्द करवाने के मांग व फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किए जाने की मांग को लेकर सिरसा में आज किसान संगठनों की एक मीटिंग हुई, जिसमें आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। किसानों ने आने वाली 20 सितंबर को देशभर में नेशनल हाइवे को जाम करने का ऐलान किया है। 

राष्ट्रीय किसान संगठन के प्रधान जसबीर सिंह भाटी और किसान नेता प्रह्लाद सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने पीपली रैली में किसानो पर लाठियां बरसाई वो निंदनीय है, वहीं किसान संगठन लगातार किसानों पर थोपे गए अध्यादेशों का विरोध कर रहे हैं और इसके लिए आंदोलनरत है। 

उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए भी कानून बनाए, इन्हीं सब मांगों को लेकर किसान आने वाली 20 तारीख को देशभर में रोड जाम करेंगे, वहीं 15 से 19 सितंबर तक देशभर में इसके खिलाफ धरने लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन सब में देशभर के 19 संगठन उनके साथ हैं वही आढ़ती और व्यापारियों का भी उन्हें समर्थन प्राप्त है। 

Shivam