लोकसभा चुनाव से पहले किसानों ने कसी कमर, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाल करेंगे दिल्ली कूच

1/15/2024 3:34:18 PM

चरखी दादरी (पुनीत) : एमएसपी गारंटी कानून बनाने सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठन एक बार फिर से एकजुट होने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में एसकेएम के आह्वान पर चरखी दादरी में विभिन्न किसान संगठनों ने मीटिंग करते हुए दोबारा से किसान आंदोलन शुरू करने पर मंथन किया। किसान संगठनों के अलावा पंचायत खाप व मजदूर संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सरकार के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन कर रोष जताया और 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने के अलावा आंदोलन शुरू करने पर विचार-विमर्श किया गया।

बता दें कि किसान संगठनों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश में दोबारा से किसान आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में दादरी में किसान सभा के प्रधान रणधीर कुंगड़ की अगुवाई में कई किसान संगठनों के अलावा फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार और अन्य संगठनों के पदाधिकारी एकजुट हुए। यहां किसानाें ने केंद्र सरकार पर किसानों की मांगों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अब किसान दोबारा से किसान आंदोलन शुरू करेंगे। जरूरत पड़ी तो फिर से दिल्ली बार्डर पर डेरा डालकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। पंचायत खापों के सहयोग से किसान आंदोलन का आगाज किया जाएगा। इसी कड़ी में जहां 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे, वहीं संयुक्त किसान मोर्चा 16 जनवरी को पंजाब के जालंधर में आंदोलन पर मंथन करेगा। एसकेएम के आह्वान पर किसान अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana