फारूक अब्दुल्ला पाकिस्तान की नाजायज औलाद : अम्मू

12/6/2017 2:14:24 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):फिल्म पद्मावती के विरोध करने वाले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू ने एक बार फिर से विवादास्पद बयान देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को पाकिस्तान की नाजायज औलाद बताया। उन्होंने फिल्म पद्मावती के विरोध में सोमवार को राजपूताना विरासत जागृति मंच व राजपूत नेता सूरजपाल अम्मू ने 9 दिसम्बर को पंचकूला में रैली करने की घोषणा की। अम्मू ने कहा कि फिल्म पद्मावती के खिलाफ इस रैली में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के  सुखदेव सिंह, पूर्व सांसद लवली आनंद, सांसद डा. संजय सिंह, ठाकुर जगत सिंह, शेर सिंह राणा, पूर्व मंत्री नारायण राणा ओर कई राजपूत नेता शामिल होंगे। सूरजपाल अम्मू ने कहा कि हरियाणा में पद्मावती बैन न होना, कोई न कोई गड़बड़ है।

अम्मू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि वह पंजाब में फिल्म चलवाते हैं तो यह गलत होगा। उन्होंने कहा कि वे अपने पद से इस्तीफा देने के बाद आजाद महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजपूत सभा में वे राजनीति नहीं करेंगे। कई राज्यों ने फिल्म पद्मावती पर बैन लगाया गया है। हरियाणा के कई मंत्री इस फिल्म को बैन के समर्थन में आए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भी कई बड़े नेताओं ने इस फिल्म का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि वह हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी अनुरोध करेंगे कि वे इस पर बैन लगाएं। विपक्ष नेता अभय चौटाला, भूपेंद्र हुड्डा ने भी रोक की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे इस मंच को राजनीतिक मंच नहीं बनाएंगे। मुलायम यादव की बहू अर्पणा ने पद्मावती फिल्म के गाने व पहनावे पर कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में फिल्म बैन हुई है तो ऐसा डांस नहीं करना चाहिए था।