हल्के भूकंप के झटकों से स्कूल की छत में आई दरार, प्रशासन पर उठे सवाल

2/7/2017 9:36:39 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट):फतेहाबाद में देर रात्रि आये भूकंप से प्राईमरी स्कूल के बिल्डिंग में दरार अा गई। भूकंप से गिरे छत के मलबे से स्कूल के बच्चे सहम गए। अधिकारियों को स्कूल की जर्जर हालत पता होने के बाद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। देर रात शहर में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस भूकंप के दौरान स्वामी नगर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला की इमारत में दरार आ गई। इस स्कूल की हालत पहले ही जर्जर थी। भूकंप आने के बाद जब सुबह महिला कर्मचारी जब स्कूल के कमरे में सफाई कर रही थी तो अचानक छत का मलबा नीचे आ गिरा। गनीमत यह रही कि महिला कोई चोट नहीं आई। 

वही एक बड़ा हादसा होते हुए भी रह गया। इस मामले के बाद स्कूल का स्टाफ व विद्यार्थी सहम गए। स्कूल की जर्जर हालत कही विद्यार्थियों के लिए खतरा न बने जाए। इसको देखते हुए स्कूल स्टाफ को कक्षाएं स्कूल के बाहर गली में लगानी पड़ी। स्कूल के स्टाफ अनिल कुमार ने बताया कि कई सालों से स्कूल की हालत जर्जर बनी हुई। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना भी दी गई है, लेकिन अधिकारी कोई गौर नहीं कर रहे है। ग्राम पंचायत द्वारा नया स्कूल बनाने के लिए जमीन दी हुई है, लेकिन स्कूल बनाने के लिए अधिकारी ग्रांट ही नहीं भेज रहे हैं। मंगलवार सुबह छत का मलबा भी गिर गया। उन्हें डर बना हुआ है कि स्कूल की जर्जर हालत विद्यार्थियों के लिए खतरा न बन जाए। दो कमरों में 250 बच्चों को पढ़ाया जाता है। इस कारण परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी उनकी इस परेशानी पर गौर नहीं कर रहे हैं।