RTI कार्यकर्ता को गाड़ी से कुचल किया जान से मारने का प्रयास

4/17/2017 8:30:49 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट):फतेहाबाद के गांव बडोपल में आरटीआई कार्यकर्ता पर कुछ लोगों के द्वारा गाडी से कुचलने का मामला सामनें आया है। जिसमे कार्यकर्ता की दोनों टांगे बुरी तरह से टूट गई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत मे फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया, लेकिन वहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ईलाज के लिए अग्रोहा रेफर कर दिया गया। घायल छोटू राम ने बताया कि उसके द्वारा गांव की सरंपच द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को लेकर आरटीआई लगाई थी जिसके शौचालय निर्माण को लेकर कुछ गड़बड़ी मिली थी। जिसको लेकर सरंपच प्रतिनिधी जोगिंद्र पुनिया की ओर से लगातार आरटीआई वापिस लेने का दवाब बनाया जा रहा था।


आज उक्त सरंपच प्रतिनिधी और उसके साथियों की ओर से गाडी से कुचकर उसे मारने का प्रयास किया गया। पीड़ित ने बताया कि उसकी दोनों टांगे तोडी गई हैं। छोटू राम ने बताया कि इससे पहले भी उस पर हमला करने का प्रयास किया गया लेकिन वह बच गया। जिसको लेकर उसकी ओर से बडोपल पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन पुलिस की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। छोटू राम की ओर से काफी समय से आरटीआई में खुलासे के बाद प्रशासन पर कार्रवाई करने का दवाब बनाया जा रहा था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद छोटू राम ने मामले की शिकायत सीएम विंडो में कर दी। जिसके बाद सरंपच प्रतिनिधी की ओर से मामले में लगातार दवाब बनाया जा रहा था और आज सुबह साढे़ 10 बजे के करीब उस पर गाडी चढाकर उसे जाने से मारने का प्रयास किया गया। जिसके बाद सरंपच प्रतिनिधी और अन्य 5 के करीब युवक मौके से फरार हो गए।