फतेहाबाद : पपीहा पार्क के बाहर लगी रेहड़ियों पर चला प्रशासन का डंडा

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 02:03 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): प्रदेश सरकार जहां रोजगार देने की बात कह रही है वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी लोगों के काम धंधे चौपट करने पर तूले हैं। मामला फतेहाबाद के पपीहा पार्क के बाहर लगने वाली फास्टफूड की रेहडिय़ों का है जहां नगरपरिषद प्रशासन ने डंडा चलाया है। यहां कामगारों का कहना है कि कूड़ा-कचरा फैलाने के नाम पर रेहडिय़ों को प्रशासन ने यहां से हटवा दिया है। जिस कारण करीब 60-70 रेहड़ी वाले अब दो वक्त की रोटी को मोहताज हो गए हैं।

PunjabKesari, run, Park, Outside

वहीं रेहड़ीवालों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना पकौड़ा तलने को रोजगार कह रहे हैं लेकिन यहां पकौड़ा भी तलने नहीं दिया जा रहा। रेहड़ी वालों ने एकत्रित होकर नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और विरोध जताया। उनका कहना है कि वह सोमवार को डीसी को ज्ञापन भी सौंपेंगे।

PunjabKesari, run, Park, Outside

उन्होंने बताया कि शाम को पपीहा पार्क में घूमने आने वाले लोगों का जमघट लगता है। वह रेहड़ी लगा कर लोगों के सहारे ही रोजगार बनाए हुए हैं। लोग और उनके बच्चे इन रेहड़ी वालों से कुल्फी, आइसक्रीम, बर्गर, गोल गप्पे आदि फास्ट फूड खरीदते हैं, जिससे इन लोगों का गुजारा-भत्ता होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Recommended News

Related News

static