Fatehabad Crime: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पंजाब के 5 युवक किए गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 07:15 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद पुलिस के एवीटी स्टाफ के द्वारा अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 9 चोरी की बाइकों को करीब 30 अन्य बाइकों के अलग-अलग पुर्जे, एक ग्राइंडर मशीन, चोरी में प्रयुक्त अन्य औजार बरामद किए हैं। बता दें यह गिरोह चोरी की गई मोटरसाइकिलों को सुनसान स्थानों पर ले जाकर ग्राइंडर मशीन से काटता था और उनके पुर्जों को अलग-अलग बाजारों में बेच देता था, जिससे वाहनों की पहचान न हो सके और पुलिस की गिरफ्त से बचा जा सके। पुलिस ने बरामद सामग्री की कुल अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने गिरोह के इन सदस्यों को किया गिरफ्तार

  • मनी निवासी टिब्बी, पंजाब
  • लखबीर सिंह, निवासी सरदूलगढ़ पंजाब
  • सन्नी निवासी सरदूलगढ़ पंजाब
  • कालाराम निवासी सरदूलगढ़ पंजाब
  • परमजीत उर्फ लब्बी निवासी सरदूलगढ़ पंजाब

इस मामले को लेकर डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि एवीटी स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक वेद के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि 5 युवक चोरी की बाइकों पर सवार होकर उन्हें राजस्थान में बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राजराना रोड स्थित करनौली क्षेत्र में नाकाबंदी की और पांचों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया है कि उक्त गिरोह ने फतेहाबाद जिले सहित अन्य स्थानों से करीब 30 बाइकों की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। डीएसपी ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static