किसानों की मेहनत बर्बाद, नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न (VIDEO)

4/7/2018 4:14:29 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): अपने खेतों में पकड़कर तैयार खड़ी फसल को मंड़ी में बेचने का सपना संजोए गांव बड़ोपल के किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। फतेहाबाद के गांव बड़ोपल से होकर गुजरने वाली फतेहाबाद ब्रांच की मेन नहर में 50 फुट की दरार आने के कारण नहर के आस-पास के सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। 

नहर के आसपास अधिकतर गेहूं पककर तैयार खड़ी थी, वहीं कुछ हिस्सा सरसों की फसल का भी था। किसानों का कहना है कि अगर सिंचाई विभाग के अधिकारी नहर की मरम्मत को लेकर पहले ध्यान देते तो यह हादसा होने से बच जाता।

फिलहाल किसान और सिंचाई विभाग के कर्मचारी दरार को पाटने में जुटे हैं लेकिन सैकड़ों एकड़ फसल में जो पानी से जलमग्न हो गई है उसका खराब होना तय है। किसानों के चेहरे पर मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती है और प्रशासन के प्रति गुस्सा भी किसानों में साफ तौर पर झलक रहा है।
 

Nisha Bhardwaj