फतेहाबाद में नकली पिस्तौल दिखाकर की लूटपाट, पुलिस ने 2 युवकों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 05:44 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश कुमार): नेशनल हाईवे बाईपास पर नकली पिस्तौल दिखाकर 2 युवकों से बदमाशों ने लूट की। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को कुछ ही घंटों में काबू कर लिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के पास से वारदात से प्रयोग की गई खिलौना की पिस्तौल, बाइक और 720 रुपये की नकदी बरामद कर ली। आरोपियों की पहचान प्रमोद उर्फ प्रमोदी और अजय उर्फ अजिया के नाम पर हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।  

नकली पिस्तौल दिखाकर की लूट

जानकारी के अनुसार 4 दिसंबर को तोशाम के निवासी अनिल ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दी। उन्होंने शिकायत में कहा कि वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने दोस्त अजमेर निवासी जिला भिवानी के साथतोशाम से सिरसा एक शादी में जा रहे थे। जैसे ही वह फतेहाबाद में हिसार-सिरसा बाईपास पर सैनी ढाणी के पास पेशाब करने के लिए रुके तो इसी दौरान 2 युवक बाइक पर वहां आ गए। इन युवकों ने उन पर नकली पिस्तौल तान दी और उनसे 1 हजार रुपये छीनकर मौके से फरार हो गए। 

आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और युवकों की तलाश शुरू कर दी है। इस मामले में जांच अधिकारी एसआई राजेन्द्र कुमार ने अहम सुराग जुटाते हुए दोनों युवकों को हांसपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।  

आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिसः थाना प्रभारी

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी प्रहलाद राय ने बताया कि युवकों से लूट करने के मामले में पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। बदमाशों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static