ELECTION BREAKING- नगर निकाय चुनावों को लेकर मतदान शुरू, हर गतिविधि पर प्रशासन की पैनी नजर

6/19/2022 7:57:06 AM

फतेहाबाद(रमेश):  हरियाणा में नगर निकाय चुनावों को लेकर वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं मतदान को लेकर प्रशासन ने भी कमर कसी हुई है। ताकि चुनावों में किसी तरह की भादा ना आए। ऐसे में बात अगर फतेहाबाद जिले की करें तो जिले में 27 वॉर्डो  के लिए 60 बूथ बनाए गए हैं और एक पोलिंग पार्टि के लिए 4 से 5 सदस्य रखे गए हैं।

मतदान केंद्रों में एक साथ ही दो ईवीएम मशीनें रखी गई हैं। जिसमें मतदाता एक वोट पार्षद के लिए औऱ दूसरा चेयरमैन के लिए वोटिंग करेगा। वहीं बात अगर सुरक्षा इंतजामों की करें तो सुरक्षा के मद्देनजर 4 डीएसपी के नेतृत्व में 800 पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। साथ ही दो दर्ज से अधिक स्थानों पर नाके लगाए गए है। इस दौरान पंजाब के साथ लगती सीमाओं पर विशेष रूप से निगरानी रखी गई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai