बाप ने बेटे पर की फायरिंग

4/16/2017 4:30:07 PM

जींद:बिघाना गांव में जमीनी विवाद में खून के रिश्ते दागदार हो गए। इसमें जमीनी विवाद को लेकर बाप ने बेटे पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर बाप के खिलाफ मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार बिघाना गांव के चंद्रभान का अपने बेटे दल सिंह से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। 

शुक्रवार रात दल सिंह खेत में गेहूं निकाल रहा था। उसी दौरान चंद्रभान खेत में पहुंच गया और गेहूं निकालने पर आपत्ति जताई। इस पर बाप-बेटे के बीच तू-तड़ाक होने के बाद चंद्रभान ने अपने पास मौजूद असला से हवाई फायरिंग की। गोलियां चलने की आवाज सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की भीड़ को इकट्ठा होता देख चंद्रभान मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने दल सिंह की शिकायत पर उसके पिता चंद्रभान के खिलाफ दहशत फैलाने तथा शस्त्र अधिनियिम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलेवा थाना के जांच अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि चंद्रभान का उसके बेटों के साथ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। रात को चंद्रभान ने अपने पास मौजूद असला से फायरिंग की। जिस पर चंद्रभान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।