VIDEO: मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है, वो निर्दोष हैः आरोपी छात्र का पिता

11/8/2017 3:44:02 PM

गुरुग्राम(ब्यूरो): गुरुग्राम के रेयान स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की हत्या के ठीक दो महीने बाद सीबीआई ने 11वीं कक्षा के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बीती रात करीब 12 बजे तक गहन पूछताछ के बाद रेयान स्कूल के ही 16 वर्षीय एक छात्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए छात्र के पिता ने सीबीआई की जांच पर ही सवाल उठाएं हैं। छात्र के पिता ने अपने बेटे को बेकसूर बताया और कहा, मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। आरोपी छात्र के पिता का दावा है कि उसके बेटे के कपड़ों पर खून का एक भी दाग नहीं है। अगर हमारे बेटे ने हत्या की होती तो कपडों पर दाग जरूर लगा होता।

अब यह जानना जरूरी हो गया है कि आरोपी छात्र के पिता की बातों में कितनी सच्चाई है और इसकी दलील पर क्या कार्रवाई की जाएगी? हालांकि इन सब बातों की असलियत कोर्ट के फैसले के बाद ही जानी जा सकती है।  गौरतलब है कि सीबीआई के अनुसार प्रद्युम्न की हत्या इसी छात्र ने परीक्षा और पीटीएम टालने के लिए की है। सीबीआई दोपहर दो बजे जुवेनाइल कोर्ट में छात्र को पेश करेगी और रिमांड पर लेकर पूछताछ की कोशिश करेगी।