पंजाब केसरी से रू-ब-रू हुए पीड़िता के पिता, बोले- समय आने पर कोर्ट में रखूंगा अपनी बात

8/7/2017 4:45:23 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी):चंडीगढ़ में छेड़छाड़ के मामले में साहस दिखाने वाली वर्णिका कुंडू के पिता विरेंद्र कुंडु पंजाब केसरी से रू-ब-रू हुए। उन्होंने कहा कि सभी आई.ए.एस अधिकारी ने मेरा साथ दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे उन जगहों से भी र्स्पोट मिला है जिनके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था। उन्होंने कहा कि जब मेरी बेटी के साथ ये सब हुआ तब मैं सो रहा था। वर्णिका ने बड़ी सूझबुझ के साथ खुद को बच्या और पुलिस का सहारा लिया। जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब जाकर वह भागकर घर पहुंची। 

उन्होंने कहा कि मैं राजनितिक तो क्या हर एक दबाव व परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार हूं। मुझे अभी तक किसी ने कोई भी दबाव डालने की कोशिश नहीं की है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में जो मेरी बेटी के खिलाफ अजीब सी बातें कहीं जा रही है वो बिल्कुल ही बेमुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी पुलिस पर दबाव नहीं डाला। मैंने कभी पुलिस को नहीं कहा कि आप कौन सी धारा लगा रहे हो। सी.सी.टी.वी न मिलने पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर धक्का लगा है कि फुटेज नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जो भी काम कर रही है बिल्कुल सही कर रही है। उन्होंने कहा कि समय आने पर मैं कोर्ट में भी अपनी बात रखूंगा।