फौजी ने कायम की मिसाल: 1 रुपया लेकर की शादी, लड़की के पिता से बोला- आशीर्वाद काफी

12/4/2021 4:29:55 PM

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद के गांव बैजलपुर निवासी कुलदीप नैन दहेज की लालची लोगों के लिए एक मिसाल बन गए है। दरअसल हरियाणा रोडवेज से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर नंदलाल नैन के छोटे बेटे कुलदीप ने बिना दहेज लिए शादी की है।कुलदीप नैन भारतीय आर्मी में कांस्टेबल है। वह इस समय पंजाब के जालंधर में तैनात है। विवाह की रस्मों के बाद नारियल और एक रुपये को माथे पर लगा कर वधु के पिता के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। कुलदीप नैन ने मौके पर नोटों की गड्डी व घरेलू सामान बिल्कुल लेने इनकार कर दिया।
 
सात फेरों की रस्म निभाने के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर फतेहबाद के गांव ढाणी भोजराज से अपने निवास बैजलपुर लेकर पहुंचे।  इस संबंध में रिटायर्ड इंस्पेक्टर नंदलाल नैन ने बताया कि उन्होंने रिश्ता तय करने से पहले दहेज लेने से इनकार कर दिया था। समाज में रीति-रिवाज के चलते अपनी बेटी को घरेलू फर्नीचर, कीमती सामान देने और नगद राशि थाली में रखी गई थी, मगर हमने नारियल और एक रुपया लेकर विवाह समारोह की सभी रस्‍मों को पूरा किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha