FCI में नौकरी लगवाने के नाम पर की धोखाधड़ी, व्हाट्सअप पर भेजा फर्जी ज्वाइनिंग लैटर

2/22/2020 10:02:04 AM

अम्बाला शहर (कोचर) : एफ.सी.आई. में सरकारी नौकरी लगवाने के लिए ठगों ने शहर सैक्टर-10 हाऊसिंग बोर्ड निवासी युवक के साथ ठगी कर दी। पहले तो उसे 10 लाख रुपए में नौकरी की बात कही और फिर किस्तों में रुपए लेकर व्हाट्सअप पर फर्जी ज्वाइनिंग लैटर भेज दिया। लेकिन जब डाक से कोई दूसरा लैटर घर पर नहीं पहुंचा तो युवक रुपए लेने वालों के घर पहुंच गया। ठगों ने उसे रुपए वापस देने के बजाय जान से मारने की धमकी दे दी। 

ऐसे में अब पीड़ित परिक्षित ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर शहर के सदर थाने में बीती देर रात को निशांत शर्मा, सुशील शर्मा, अनुराधा, कमल चौधरी और रमन के खिलाफ जान से मारने की धमकी व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकत्र्ता परिक्षित ने बताया कि उसकी मुलाकात सितम्बर 2017 में निशांत के साथ हुई थी। उसने अपने जानकार कमल से उसकी मुलाकात करवाई।

उसने उसे एफ.सी.आई. में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। साथ उन्हें नौकरी लगवाने अपने अन्य साथी कमल, निशांत, सुशील, अनुराधा व रमन से भी मिलवाया। किस्तों में लिए गए रुपए इसके बाद इन लोगों ने परिक्षित से किस्तों में रुपए लेने शुरू कर दिए। 10 अक्तूबर 2017 को शिकायतकत्र्ता ने अपने भाई रिऋभ के खाते से निशांत व सुशील कुमार के ज्वाईंट बैंक खाते मे 50 हजार डलवाए जबकि 30 हजार रुपए अनुराधा को निशांत के घर पर दिए।

इसके बाद 30 हजार 3 नवम्बर 2017 को सुशील व निशांत के ज्वाइंट अकाऊंट में डलवाये व 24 नवम्बर को 25 हजार रुपए फिर उसी खाता में डलवाये। नवम्बर में ही 70 हजार रुपए निशांत व अनुराधा को दिए। 2 लाख रुपए नकद 20 दिसम्बर 2017 को कमल को दिए और फिर 1 लाख 95 हजार रुपए निशांत को दिए गए। जनवरी 2018 में फिर प्रार्थी ने अपनी माता के अकाऊंट से 1 लाख रुपए निकालकर निशांत की माता अनुराधा को उसके घर पर दिए और 23 जनवरी 2018 को 8 हजार रुपए निशांत व सुशील के खाते में ट्रांसपर करवाये। इसी तरह 2 हजार रुपए 14 व 15 फरवरी 2018 को और 15 हजार रुपए 6 जून खातें में जमा करवाये। 7 मार्च कमल के खाते में 20 हजार डलवाये और 8 मार्च को 10 हजार रुपए कमल के खाते में डलवाये। फिर 1 अप्रैल 2018 को 10 हजार निशांत व सुशील के ज्वाइंंट अकाऊंट में जमा करवाए। 

Isha