पत्नी से तंग मेडिकल स्टोर संचालक ने किया सुसाइड, 10 दिन पहले ही बना था बेटे का बाप
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 03:31 PM (IST)

सोहना (सतीश): पत्नी की धमकी भरी यातनाओं से परेशान होकर 25 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक ने रात के समय फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।फिलहाल एक मामले में सोहना सदर थाना पुलिस ने मृतक के छोटे भाई विजय पाल की लिखित शिकायत पर मृतक की पत्नी सहित ससुराल पक्ष के सात लोगो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सोहना सदर पुलिस थाना के गांव दोहला में रात करीब ढाई बजे उस समय हां-हां कार मच गया..जिस समय गांव के निवासी करीब 25 वर्षीय मेडिकल स्टोर संचालक युवक अजयपाल ने परिजनों के सो जाने के बाद फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया मृतक को उसकी पत्नी व ससुराल पक्ष के अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था..मृतक के साले ने एक महीना पहले भी मृतक युवक के साथ मारपीट की थी, जिसका मुकदमा सिटी थाना पुलिस में दर्ज किया गया था.."ओर उस मामले में आरोपियो ने अपनी बेल भी कराई हुई है।
बता दें की मृतक अजयपाल की शादी करीब डेढ़ साल पूर्व उत्तरप्रदेश के जिला अलीगढ़ के गांव रेसरी से हुई थी, लेकिन फिलहाल मृतक की पत्नी अपने मायके में ही थी। 10 दिन पहले इनके यहां बेटा हुआ है..लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही मृतक की पत्नी व ससुराल पक्ष के लोग मृतक व उसके परिजनों को बे वजह परेशान कर रहे थे ओर फोन कर मारने पीटने व जान से मारने की धमकियां भी देते थे। यातनाओं से परेशान होकर अजयपाल ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली..फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है ।