हरियाणा के निजी अस्पताल में डिलीवरी कराने आई महिला कोरोना पॉजिटिव मिली, मचा हड़कंप

5/3/2020 7:57:46 AM

फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फुले हुए हैं। इसी बीच शनिवार को एक ऐसा कोरोना मरीज मिला है, जिसके बाद अब स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ विभाग के मुताबिक एक महिला निजी अस्पताल में इलाज कराने के बाद जब अपने घर दिल्ली पहुंच गई तब उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। इसकी सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर को कोरेन्टीन करते हुए अस्पताल पर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।



फरीदाबाद के समयपुर राजीव कलोनी में स्थित वहीं निजी पवन अस्पताल है, जिसमें स्वास्थ विभाग की टीम कोरोना के मरीज की पुष्टि होने के बाद कार्रवाई करने पहुँची है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में पहुंचे डॉ संजीव भगत के मुताबिक, पवन हॉस्पिटल में बीते 28 तारीख को एक महिला ने ऑपरेशन के बाद बच्चे को जन्म दिया था। एहतियात के तौर पर पवन हॉस्पिटल ने महिला का कोविड-19 का टेस्ट कराया था, लेकिन टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले ही महिला डिस्चार्ज होकर अपने घर दिल्ली जा चुकी थी।

आज जब उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तब उन्हें सूचना दी गई है। जिसके बाद वह अस्पताल में पहुंचे हैं और अस्पताल को सेनिटराईज कराया जा रहा है। अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ को कोरेनटाइन किया  जा रहा है। वहीं डॉक्टर संजीव भगत ने कहा कि वह अपने उच्चाधिकारियों से बात कर रहे हैं, अस्पताल पर जो भी कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी।

Shivam