सोहना के गांव में मिला मादा तेंदुआ का शव, शरीर पर चोट के निशान

5/15/2018 4:28:49 PM

सोहना(सतीश राघव): साइबर सिटी गुरुग्राम से सटे बादशापुर में एक मादा तेंदुआ मृत हालत में पाई गई। तेंदुए का शव बादशाहपुर इलाके की अरावली की पहाड़ियों के पास ग़ैरतपुर बांस गांव में मिला है। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग टीम और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

लोगों ने सुबह करीब 10 बजे देखा कि गांव के सूखे तालाब के पास एक तेंदुए का शव पड़ा हुआ है। जिसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया है। शव को देख कर लगता है कि इस तेंदुए की मौत जानवरों के आपस मे लड़ने की वजह से हुई है। 

गांव वालों ने कहा कि चूंकि उनका गांव अरावली की पहाड़ी से सटा हुआ है जिसके कारण कई बार तेंदुए पानी की तलाश में इस तालाब तक आते हैं लेकिन यहां पानी न के बराबर है। जिसकी वजह से हो सकता है कि जानवर पानी के लिए आपस में लड़े हों और जिसमें इसकी मौत हो गई हो। जांच में पता चला है कि ये एक मादा तेंदुआ है जिसकी उम्र एक से डेढ़ साल के बीच है।
 

Nisha Bhardwaj