Rape मामले में महिला पुलिसकर्मी ने बनाया समझौते का दबाव, अब भुगतेगी सजा

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 06:16 PM (IST)

जींद: शहर थाना क्षेत्र के एक दुष्कर्म के मामले में पीड़िता पर समझौते के लिए दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने उप निरीक्षक सुनीता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।


मानसिक कमजोर है पीड़ित
शहर की एक कॉलोनी की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी मानसिक कमजोर है। शहर के ही तीन लोगों ने 26 जून 2023 को उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर दिया था।


तीनों लोगों को किया गिरफ्तार
 इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पांच मार्च को उसके मोबाइल पर एक फोन आया, जिसमें एक महिला ने कहा कि वह मैडम बोल रही है और इस मामले में समझौता कर लो वरना तुम्हें जान से मार देंगे।


क्या कहना है एसपी का 
यह मामला एसपी के संज्ञान में आने के बाद इसकी जांच उचाना के डीएसपी को दी गई। उचाना के डीएसपी ने मामले की जांच करने के बाद पाया कि पांच मार्च को महिला थाना जींद में तैनात उप निरीक्षक सुनीता ने फोन करके पीड़िता को जींद के रानी तालाब पर बुलाया और वहां कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी करवाए। जांच अधिकारी एसआई निर्मला देवी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में महिला उप निरीक्षक सुनीता के खिलाफ समझौता करने के लिए दबाव बनाने और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static