बिजाई सीजन शुरू होते ही डीएपी खाद की मारामारी, दादरी में पुलिस पहरे में बांटी खाद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 05:00 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : खरीफ फसलों की बजाई का सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों को डीएपी खाद के लिए मारामारी करनी पड़ रही है। दादरी में डीएपी खाद को लेकर जहां महिलाओं को किसानों के साथ अल सुबह लाइनों में लगना पड़ रहा है। वहीं पुलिस की मौजूदगी में किसानों को खाद का वितरण करवाया गया। किसानों का कहना है कि अल सुबह से खाद के लिए घंटो लाइन में खड़े रहने के बाद भी उन्हें डीएसपी खाद नहीं मिल पा रही है। वहीं खाद केंद्र संचालक का कहना है कि डीएपी खाद पर्याप्त मात्रा में आई है और यूरिया खाद आगामी एक सप्ताह के दौरान उपलब्ध हो जाएगा।

बता दें कि धान के अलावा बाजरा, ज्वार सहित अन्य फसलों की बजाई का सीजन शुरू हो गया है। ऐसे में किसान अपनी फसलों के लिए डीएपी खाद के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। बावजूद इसके उनको खाद नहीं मिलने से किसानों को अपनी फसल की चिंता भी सताने लगी है। किसानों के साथ-साथ महिलाएं भी खाद के लिए अल सुबह से लाइनों में लगने को मजबूर हैं। खाद केंद्र पर तो किसानों की भीड़ को देखते हुए पुलिस पैहरे में खाद का वितरण किया गया। 

PunjabKesari

काफी मशक्कत के बाद मिल रही खाद- किसान

खाद लेने पहुंचे महिला किसान सुनीता देवी, राजेश बलकरा, शमशेर सिंह इत्यादि ने बताया कि अल सुबह लाइनों में लगने के बावजूद काफी मशक्कत के बाद खाद मिल पा रहा है। जरूरत के अनुरूप भी किसानों को पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है। महिलाएं अपना चूल्हा-चौका छोड़कर लाइनों में लगने पर मजबूी हैं। वहीं जमींदारा सोसायटी के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि इस समय उनके पास पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध है। जो प्रत्येक किसान को तीन डीएपी के अलावा दो एनपीके के बैग दिए जा रहे हैं। जो खाद आ रहा है वह किसानों को वितरित किया जा रहा है। यूरिया खाद का स्टॉक खत्म हो गया है और आगामी एक सप्ताह में आने की उम्मीद है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static