कैथल पैक्‍स में खाद बीज घोटाला, रिकार्ड सील करने के आदेश

3/1/2022 3:19:44 PM

कैथल: गांव किठाना की प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) में हुए खाद-बीज घोटाले में प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरु कर दी गई। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने पैक्स का रिकार्ड सील कर कब्जे में लेने के आदेश दिए हैं। इसके लिए नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाई गई है। कोआपरेटिव बैंक और पैक्स से मिले अभी तक के इनपुट के आधार जिला प्रशासन को आशंका है कि पैक्स में बड़े स्तर पर गोलमाल हुआ है।


बता दें कि कैथल केंद्रीय सहकारी समिति की ओर से विकास अधिकारी की मार्फत कराई गई भौतिक जांच में खाद, बीज, यूरिया और जिंक का स्टाक गायब पाया गया था। इसके बाद बाकायदा संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए गए थे, लेकिन हुई नहीं। इससे पहले भी एक क्लर्क को निलंबित किया जा चुका है। 14 फरवरी को भी ग्रामीणों ने बाकी सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर उपायुक्त प्रदीप दहिया से मुलाकात की थी, जिसके बाद जांच के आदेश दिए गए थे। हालांकि एसडीएम कैथल की ओर से 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट दी जानी थी, लेकिन यह अवधि करीब-करीब पूरी हो चुकी है और जांच शुरु भी नहीं हुई।
 

Content Writer

Isha