बड़े ही उत्साह से मनाया जा रहा बसंत पंचमी का त्यौहार, रंग- बिरंगी पतंगों से सजा आसमान

2/10/2019 10:28:03 AM

करनाल(केसी आर्य): देश में आज बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी ही धूम- धाम से मनाया जा रहा है। वहीं प्रदेश में भी बसंत पंचमी के रंग में रंगे लोग दिखाई दे रहे हैं और पूरा आसमान रंग बिरंगी पतंगों के साथ सजा हुआ है। आज आसमान में जहा देखो वहां पतंगे ही नजर  आ रही हैं और सैंकड़ों की तादाद में लोग अपनी घरों कि छतो पर चढ़ कर पतंगबाजी का मजा ले रहे है।

बच्चों और युवाओं में इस दिन का उल्लास देखने लायक है दिनभर पतंगबाजी के साथ गुजती बच्चों की किलकारियां वातावरण में उल्लास भर देती है एक-दूसरे के पंतग को लूटने की होड़ बनी रहती है। 

पतंग उड़ाकर बसंत का मजा ले रहे लोगों का कहना है की आज बसंत के मौके पर हम पतंग उड़ा कर इस त्यौहार का पूरा आनंद ले रहे है। लोगों का कहना है कि वे सुबह से ही छतों पर चढ़कर पतंगबाजी का मजा ले रहे हैं। हालाकि चाइनीज डोर सरकार द्वारा बैन के कर दी गई है। वाबजूद लोग इसका प्रयोग कर रहे हैं। 
 

Deepak Paul