गर्भ में लड़का होता था तो भी करवा देते अबॉर्शन, फर्जी भ्रूण लिंग जांच करने वालों का पर्दाफाश

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 11:55 AM (IST)

अंबाला(अमन): बेटे की चाहत में गर्भ में पल रहे भ्रूण की लिंग जांच करवाने यूँ तो कानून अपराध है, लेकिन कहीं आप अपनी इस चाहत के चक्कर में सच में अपना बेटा न गंवा दें। ताजा मामला अंबाला में स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे ही भ्रूण लिंग जाँच करने वाले लोगों को काबू किया है जो लोगों का बेवकूफ बनाकर उनसे पैसे ऐंठते थे। ये लोग गर्भ में पल रहे भ्रूण की लिंग जांच नहीं करते थे बल्कि उन्हें बेवकूफ बनाकर यूंही गर्भ में बेटे या बेटी होने की बात कह देते थे।  इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि गर्भ में अगर लड़का भी होता था तो ये लड़की बताकर अबॉर्शन करवा देते थे। 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दो ऐसे लोगों को काबू किया। गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला स्वास्थ्य विभाग ने शहर के विष्णु विहार इलाके में छापेमारी की । जानकारी देते हुए अंबाला की डिप्टी सीएमओ ने बताया कि ये लोग भ्रूण लिंग जाँच के नाम पर सिर्फ बेवकूफ बनाते थे और गर्भवती महिला के सामने जाँच करने का नाटक करके ऐसे ही लड़का या लड़की होने की जानकारी दे देते थे। इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि गर्भ में अगर लड़का भी होता था तो ये लड़की बताकर अबॉर्शन करवा देते थे।   फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने दोनों पकड़े गए लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं आज पकड़े गए इन लोगों में से एक युवक पहले भी लिंग जाँच के मामले में पकड़ा जा चुका है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static