भ्रूण लिंग जांच के गोरखधंधे का भंडाफोड़, डॉक्टर सहित दाई गिरफ्तार (Pics)

3/29/2017 10:59:06 AM

सोनीपत (पवन राठी):स्वास्थ्य विभाग सोनीपत की टीम ने पी.एन.डी.टी. अधिकारी डॉ.आदर्श शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बागपत के किशनगढ़ स्थित रामकली अस्पताल में छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि जिले की गर्भवती महिलाओं को बागपत ले जा कर उनकी लिंग जांच करवाई जा रही है। इसमें एक गांव की दाई नूरजहां सहयोग करती है। वह गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में लेकर जाती है। इसके लिए डॉ.आदर्श शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस बारे में स्थानीय प्रशासन को भी सूचित किया। वहां की एस.डी.एम. दीपाली कौशिक भी टीम के साथ मौजूद रहीं। 

18 हजार में तय हुआ था सौदा
टीम ने एक महिला को फर्जी ग्राहक के तौर पर तैयार किया। इसके बाद महिला ने दाई नूरजहां से संपर्क किया। दाई ने उसकों किशनगढ़ पहुंचने के लिए कहा और बताया कि एक निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। दाई के साथ 18 हजार में सौदा तय हुआ। महिला दाई के पास पहुंच गई। दाई उसको किशनगढ़ के रामकली अस्पताल में लेकर जहां पर डॉ.ऋषिपाल ने गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड किया। छापे के दौरान चिकित्सक डॉ.ऋषिपाल और दाई नूरजहां को गिरफ्तार कर दिया। दोनों के पास तय की गई फीस की रकम भी बरामद हो गई। इसमें 10 हजार रुपए डॉ.ऋषिपाल के पास और 8 हजार दाई नूरजहां के पास मिले।